विकासनगर। बकाया वसूली के साथ बिजली चोरों के खिलाफ ऊर्जा निगम का अभियान शुक्रवार को भी जारी रहा। विभागीय टीम ने कांडोईभरम और गोरछा गांव में छापेमारी कर नौ विद्युत चोरों को पकड़ा। जिनके खिलाफ तहसील में विद्युत चोरी का मुकदमा दर्ज कराया जाएगा। शुक्रवार सुबह ऊर्जा निगम और विजिलेंस की टीम ने संयुक्त रूप से गोरछा और कांडोईभरम गांव में बिजली चोरी के खिलाफ छापेमारी की। टीम ने गांव में कांटा डालकर विद्युत चोरी कर रहे नौ लोगों को पकड़ा। जिनके घरों से कांटा और तारें भी जब्त की गई। एसडीओ अशोक कुमार ने बताया कि लगातार मिल रही शिकायतों के मद्देनजर विभागीय टीम विद्युत चोरी के खिलाफ अभियान चला रही है। जिन लोगों के घरों में विद्युत चोरी पकड़ी गई है। इनके खिलाफ तहसील में विद्युत चोरी का मुकदमा दर्ज कराया जाएगा। कहा कि विद्युत चोरों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। टीम में एई हनुमान सिंह रावत, अवर अभियंता प्रताप सिंह, अश्वनी शर्मा, संदीप कुमार, मोतीलाल, रवि किशोर, उमा, सतीश, वीरेन्द्र आदि शामिल रहे।
ऊर्जा निगम की टीम ने नौ बिजली चोर पकड़े