देहरादून। एसएन मेमोरियल पब्लिक स्कूल भाऊवाला में शुक्रवार को विदाई समारोह की धूम रही। कक्षा 11 के छात्र-छात्राओं ने अपने सीनियर छात्र-छात्राओं के लिए रंगारंग विदाई समारोह का आयोजन किया। जिसमें सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के बीच अपने सीनियर्स को विदाई दी। स्कूल में आयोजित विदाई समारोह का शुभारम्भ प्रधानाचार्य मंजुलिका माथुर और प्रबंधक एके माथुर ने दीप जलाकर कर किया। उन्होंने इंटर कक्षा के छात्र-छात्राओं को बोर्ड परीक्षा की शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। प्रधानाचार्य माथुर ने छात्र-छात्राओं को एक अच्छा नागरिक बनने की बात भी कही। इसके बाद कक्षा 11 की छात्राओं ने मां सरस्वती की वंदना के साथ रंगारंग कार्यक्रमों का आगाज किया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में जूनियर और सीनियर छात्र-छात्राओं ने नाचते गाते खूब मस्ती की। समारोह के अंत में वार्षिक गतिविधियों और रैंप वॉक आदि प्रतियोगिताओं के आधार पर आशुतोष सेमवाल को मिस्टर और अद्विका माथुर को मिस एसएन मेमोरियल के खिताब से सम्मानित किया गया। इनके अतिरिक्त बेस्ट स्माइल के लिए अमृता थापा, बेस्ट हेयर स्टाइल के लिए निषू नेगी, स्पार्क ऑफ द इव अमन सिंह नेगी और बेस्ट ड्रेसअप के लिए नमन सुप्याल को पुरस्कृत किया गया। इस मौके पर अनीष माथुर, सुरभि, बालम सिंह बिष्ट, प्रोमिला डोभाल, पुष्पा बडथ्वाल, अशोक श्रेष्ठ, सुमित ठाकुर आदि मौजूद रहे।
एसएन मेमोरियल पब्लिक स्कूल भाऊवाला में विदाई समारोह आयोजित